23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : गोविंदपुर में अधुरे जीटी रोड चौड़ीकरण कार्य ने बारिश में बढ़ायी परेशानी

सड़क पर जमा हो रहे बारिश के पानी से आवागमन मुश्किल, घरों और संस्थानों में घुस रहा पानी

गोविंदपुर में चल रहे जीटी रोड अधूरे चौड़ीकरण कार्य के कारण हल्की बारिश होने पर भी सड़क पर पानी जमा हो जाता है. दोनों सर्विस लेन कीचड़मय हो जाती है, लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. जीटी रोड पर विभिन्न स्थानों में मामूली काम शेष रह गये हैं. सामाजिक संस्था नागरिक समिति अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि जल्द निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया, तो बरसात में जीटी रोड की स्थिति नारकीय हो जायेगी. मामूली बारिश में भी सरकारी अस्पताल के आगे सड़क पर पानी जम जाता है. बाजार इलाके में भी मुख्य सड़क पर पानी जम जा रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा के पास सर्विस लेन में नाली का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है. इससे दुर्घटनाएं होती हैं.

इन जगहों पर भी है समस्या :

अग्रसेन भवन की गली के प्रवेश द्वार पर नाली का काम अधूरा है. बलियापुर चौक पर केनरा बैंक के पास बिजली के पाइप और तार बिखरे पड़े हैं. तार की चोरी भी हो रही है, पर इसे देखने वाला कोई नहीं है. भाजपा नेता बलराम प्रसाद साव ने पाइप हटाने का आग्रह किया, परंतु स्थिति जस की तस है. इसी तरह की स्थिति सुभाष चौक के पास भी है. ऊपर बाजार इलाके में भी कई स्थानों पर नाली निर्माण अधूरा रहने से लोगों को परेशानी हो रही है. विलेज रोड के मुहाने पर इस तरह का निर्माण कर दिया गया है कि जीटी रोड के सर्विस लेन से वाहनों का प्रवेश करना मुश्किल हो गया है. यहां मोटरसाइकिल सवार गिरते रहते हैं. इसी तरह गोविंदपुर उप डाकघर के पास नाली इतनी ऊंची कर दी गई है कि पोस्ट ऑफिस विभाग के अधिकारियों की गाड़ी डाकघर के अंदर प्रवेश नहीं हो पा रही है.

ऊंची नालियों के कारण सड़क पर ठहर जाता है बारिश का पानी :

पूरे गोविंदपुर इलाके में नालिया इस कदर ऊंची बना दी गयी है कि बारिश का पानी कहीं भी नाली में प्रवेश नहीं करता. पानी सड़क पर जम रहा है या ढलान की ओर बह रहा होता है. इससे लोगों के संस्थान व घरों में पानी घुसता है. कुछ लोगों ने घर में प्रवेश करने के लिए सर्विस लेन में रैंप बनाया है. इस वजह से सड़क संर्कीण हो गयी है.

कोट

सड़क चौड़ीकरण कर रही कंपनी को शेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. जल जमाव की समस्या को प्राधिकरण ने गंभीरता से लिया है और निर्माण कंपनी के अधिकारियों को एक हफ्ते में शेष कार्यों को पूर्ण करने का कड़ा निर्देश दिया है.

प्रमोद कुमार,

परियोजना निदेशक, एनएचएआइ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel