Dhanbad News : दक्षिणी टुंडी के राजाभीठा पंचायत के एक गांव की एक युवती ने बाघमारा के रोआम गांव के युवक पर शादी के नाम पर उसे घुमाने के दौरान जबरन शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी करने से इंकार करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में टुंडी पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. भुक्तभोगी युवती के पिता ने बताया कि तोपचांची थाना अंतर्गत रोआम गांव के उज्ज्वल कुमार महतो के साथ उसकी बेटी की शादी चुकी थी. तिथि आदि तय नहीं हुआ था. इसी बीच युवक युवती को मंदिर घुमाने की बात कह कर ले गया. बताया कि इस दौरान पति-पत्नी की तरह साथ रहा. शारीरिक संबंध भी बनाया. लेकिन, अब शादी से इंकार कर रहा है. उसके बाद उनलोगों को मजबूरन पुलिस की शरण में आना पड़ा. इधर, टुंडी पुलिस ने आवेदन के बाद युवक पक्ष के लोगों को थाना बुलाया, जहां शादी को लेकर जिच चल रही थी. दोनों पक्षों के कुछ लोग समझौता कराने की कोशिश में लगे हैं. पुलिस इस प्रयास में है कि सामाजिक स्तर पर दोनों का विवाह हो जाये, यदि ऐसा नहीं होता है, तो प्राथमिकी की जायेगी. पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक कांड अंकित नहीं किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है