Dhanbad News : खरखरी की हिलटॉप कंपनी द्वारा चहारदीवारी निर्माण किये जाने के खिलाफ सांसद ढुलू महतो ने जहां, मंगलवार को त्रिपक्षीय वार्ता की, वहीं बुधवार को सिनीडीह पानी टंकी के सभा की. सभा में सिनीडीह, बावनडीहा, धर्माबांध, सुरियाडीह, बाबूडीह, सिनीडीह, खरखरी, महेशपुर, फुलारीटांड़, नावागढ़, तारगा, महथाटांड़ आदि क्षेत्रों के ग्रामीण मौजूद थे. इस दौरान सांसद ने फिर हिलटॉप कंपनी के जीएम कौशल पांडेय पर कई तरह के आरोप लगाये. कहा कि ढुलू महतो यहां के लोगों के लिए नेता बनकर नहीं, बेटा बनकर काम करता आ रहा है. किसी भी कीमत पर यहां के रैयतों की जमीन खरखरी हिलटॉप कंपनी को लूटने नहीं देंगे. जीएम बदमाशों के बल पर किसानों और नौजवानों को आपस में लड़वाना चाहते हैं. हिलटॉप का कार्य जिस जिस क्षेत्र में चला है, वहां बम-गोली चलती रहती है, लेकिन यहां के रैयतों को उनके जीवित रहने तक अन्याय नहीं होने देंगे. बगैर नियोजन व मुआवजे के एक इंच जमीन को छूने नहीं देंगे. मामले को सदन में उठाया जायेगा.
रैयतों को परेशान करने का मुंहतोड़ जवाब देंगे : शत्रुघ्न महतो
बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि क्षेत्र में कोई भी दबंग कंपनी आकर बदमाशों की बदौलत यहां के ग्रामीणों का शोषण व परेशान करने की कोशिश करेगा, तो मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. सांसद ने मंगलवार को कंपनी का पुरजोर विरोध किया है. मौके पर गौरचंद बाउरी, लक्ष्मण महतो, महेश पासवान, वशिष्ट चौहान, धनेश्वर महतो, दिनेश महतो, सुमन देवी, गोपाल बाउरी, दिलीप रवानी, योगेंद्र यादव, सुभाष राय, बिट्टू चौहान, हरि साव, सुजीत ग्याली, उत्तम ग्याली, डबलू तिवारी, उषा कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है