22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : तैराकी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी हुए सम्मानित

Dhanbad News : जिला तैराकी संघ ने किया था प्रतियोगिता का आयोजन

Dhanbad News : जिला तैराकी संघ द्वारा जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में चल रहे दो दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन शनिवार को विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. समारोह में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह व आइआइटी आइएसएम के रजिस्ट्रार प्रभोध पांडे विशिष्ट अतिथि थे. मौके पर डीडीएसए अध्यक्ष संतोष सिंह, सचिव कंचन सिंह, कोषाध्यक्ष कुणाल किशोर आदि भी उपस्थित थे. प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के तैराकों ने फ्रीस्टाइल, बैकस्ट्रोक, ब्रेस्टस्ट्रोक और बटरफ्लाई जैसे स्ट्रोक्स में शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के बालिक वर्ग ग्रुप एक में अवी, अक्षत, परमित व सूर्यांश सिंह (संयुक्त रूप से) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. बालिका ग्रुप एक में दीया सेन, बालक ग्रुप दो में अंकित राज, बालिका ग्रुप दो में आरना अग्रवाल, ग्रुप तीन में कृतिका सिंह, बालक ग्रुप तीन में शौर्य कुमार, चार में सुयश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल निदेशक मृत्युंजय सिंह व प्राचार्य हीना परवीन का सक्रिय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel