28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: चांद मुबारक कह एक-दूसरे को दी ईद की शुभकामनाएं

रविवार को चांद दिखने के साथ ही लोगों ने चांद मुबारक कर दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी उत्साह है.

धनबाद.

रविवार को चांद दिखने के साथ ही लोगों ने चांद मुबारक कर दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. रमजान माह के तीसवें दिन अल्लाह ने बंदों को ईद का इनाम दिया. जामा मस्जिद के इमाम मो निजामुद्दीन ने बताया कि 30 मार्च को ईद के चांद के दीदार होने के साथ ही 31 मार्च को ईद-उल-फितर मनाया जायेगा. इधर ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी उत्साह है.

महिलाओं ने की खास तैयारी:

ईद का लेकर महिलाओं ने भी पूरी तैयारी कर ली है. उनका कहना है कि हमें बस चांद रात का इंतजार था. चांद दिखते ही हमारी खुशियां दोगुनी हो गयी है. सभी मिलकर ईद की खुशियां मनायें.

नाज परवीन ने कहा कि 30 रोजे के बाद ईद की खुशियां मिलती है. हमें चांद रात का बेसब्री से इंतजार था. ईद के लिए खास व्यंजन की तैयारी चांद रात के दिन करते हैं. कल ईद की खुशियां सभी मिलकर मनायेंगे.

मोहसिना खान ने कहा कि 30 रोजा मुकम्मल करने का संकल्प लिया था. चांद के दीदार के साथ ही खुशियों ने भी दस्तक दे दी है. इस अवसर पर हमारी रसोई में कई पारंपरिक व्यंजनों के साथ ही बिरयानी भी खास रहेगी.

फिरदौस खान ने भी अपनी खुशी जताते हुए कहा कि ईद आ गयी है, यह सोच कर हीअच्छा लग रहा है. ईद की तैयारियां कर ली हैं. हमारा संयुक्त परिवार है. बड़ों से ईदी मिलती है. पूरा परिवार एक साथ मिलकर ईद की खुशियां मनाता है.

इधर डॉ इत्तिका खान ने बताया कि एक माह तक रोजा रखकर अल्लाह ताला से गुनाहों की माफी मांगी जाती है. रहमतों की बारिश के लिए बंदे इल्तिजा करते हैं. उसके बाद ईद खुशियां लेकर आती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel