Dhanbad News : धनबाद साइबर थाना की इंस्पेक्टर उषा रानी जोड़ापोखर थाना में धुर्वा रांची के जमीन कारोबारियों पर 10 लाख रुपये ठगी का मामला दर्ज कराया है. दर्ज शिकायत के बारे में में उषा रानी ने बताया कि 14 अप्रैल 2024 को रांची के कुमुद कुमार नामक युवक बरारी एक नंबर उनके आवास पर आया और बीसीसीएल में प्रबंधक के पद से अवकाश प्राप्त पति (अब स्वर्गीय) रामविलास प्रजापति से दस लाख रुपये जमीन देने के एवज में मांग की. इस दरम्यान उनसे पांच हजार अलग से लिये. दूसरी बार 18 अप्रैल को रांची में दोनों पति पत्नी ने कुमुद कुमार से भेंट की, तो उन्होंने दूसरी की जमीन दिखाकर 10 लाख रुपये अतिरिक्त पैसे की मांग की. पति ने फरवरी 2025 को बैंक ऑफ बडोदरा से चेक के माध्यम से 10 लाख रुपये दे दिये, परंतु कुमुद कुमार उसके साथी मनोज कुमार सिंह, आशा कुमारी व एक अन्य ने पैसे लेकर अब तक जमीन नहीं दी. इसलिए उन पर कार्रवाई की जाए. इधर, जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि कुमुद कुमार सहित चारों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद उन पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है