धनबाद.
पश्चिम बंगाल के झालदा निवासी एक महिला की मौत बुधवार को जोड़ाफाटक रोड स्थित निजी अस्पताल में हो गयी. वहीं महिला की मौत के बाद पूर्व में जांच के लिए लिये गए कोरोना सैंपल की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आयी है. उक्त महिला धनबाद के खरखरी स्थित अपने रिश्तेदार के घर आयी हुई थी. दो दिन पूर्व हृदय संबंधित बीमारी का इलाज कराने उसे धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों की सलाह पर कोविड जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया था. इलाज के दौरान बुधवार को महिला की मौत हो गयी. वहीं गुरुवार को उसकी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मृत महिला के रिश्तेदार के घर जाकर कांटेक्ट ट्रेसिंग करेगी. महिला के संपर्क में रहने वाले लोगों क्वारेंटाइन कर कोविड जांच के लिए उनका सैंपल लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है