गोविंदपुर थाना क्षेत्र के महुबनी-1 गांव निवासी राकेश मंडल की पत्नी नूपुर मंडल (24) ने शुक्रवार को दिन 11 बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नूपुर तोपचांची प्रखंड क्षेत्र के खरियो गांव निवासी मिथुन मंडल की पुत्री थी. उसकी शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व राकेश मंडल से हुई थी. उसकी दो बेटी है. एक बेटी ढाई साल की व दूसरी दो माह की है. शादी के बाद से पति पत्नी के बीच अक्सर वाद विवाद होता रहता था. शुक्रवार सुबह में भी दोनों के बीच कहा सुनी हुई थी. घटना के समय घर में कोई नहीं था. राकेश मंडल ने अपनी ससुराल वालों को दोपहर में फोन कर सूचना घटना की सूचना दी.
पंचायत में नहीं बनी बात, तो पुलिस को दी गयी सूचना :
घटना के बाद मृतका के मायके वाले और मृतका के ससुराल वालों के बीच दोनों पुत्री के नाम जमीन रजिस्ट्री कराने को लेकर पंचायत हुई. इसमें कोई निष्कर्ष नहीं निकला, तब शाम छह बजे पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली व एसआई बिरजू राम दलबल के साथ पहुंचे और शव का पंचनामा किया. पंचनामा में हस्ताक्षर नहीं किए जाने के कारण शव को उठाया नहीं जा सका है. पुलिस के पहुंचने पर मृतका के पति व परिजन घर से भाग निकले. इधर घटना की सूचना मिलने पर नूपुर मंडल के पिता मिथुन मंडल, मां रीता देवी अपने रिश्तेदारों के साथ महुबनी पहुंच गये. राकेश मंडल चालक का काम करता है. पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रथम दृष्टया घटना आत्महत्या का प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. मृतका के परिजनों के आवेदन के आधार पर पुलिस अगली कार्रवाई करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है