26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : बालीडीह की महिला की हत्या कर महुदा के जंगल में फेंका गया था शव

Dhanbad News : 29 मई को मिले महिला के शव की हुई पहचान, दंपती व दो बेटियां हिरासत में

Dhanbad News : धनबाद जिले के महुदा स्थित तारगा के जंगल में 29 मई की सुबह अज्ञात अवस्था में मिली एक महिला का शव के मामले की गुत्थी महुदा पुलिस ने सुलझा ली है. उक्त महिला की पहचान बोकाराे जिले के बालीडीह् थाना अंतर्गत शिवपुरी कॉलोनी के लखन चौधरी की पत्नी के रूप में हुई है. महिला की हत्या कर शव को यहां फेंका गया था. हत्या किसने, कैसे और क्यों की, झ्सके कारणों का अभी कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने तारगा फोरलेन स्थित एक प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की, तो मामले का उद्भेदन हो पाया. सीसीटीवी में पुलिस को एक चारपहिया वाहन घटना की रात दिखा, जो कुछ ही देर में वापस भी लौटा. उस कार का डिटेल्स निकाले जाने के बाद घटना में शामिल लोगों तक पुलिस पहुंची. महुदा पुलिस ने बुधवार की देर रात बालीडीह थाना क्षेत्र से एक ही परिवार के चार लोगों को पकड़ कर महुदा थाना लायी है. उनसे पूछताछ की जा रही है. लाये गये व्यक्ति संजय साव, उसकी पत्नी व दो पुत्रियां हैं.

बेटे ने लापता होने का दर्ज कराया था सनहा :

मामले में मृतका के पुत्र अमित कुमार चौधरी ने 30 मई को बालीडीह थाना में अपनी मां गीता देवी (45 वर्ष) के लापता होने की शिकायत की थी. आवेदन में पुत्र ने बालीडीह के संजय साव के साथ अपनी मां के सेक्टर-4 जाने की बात बतायी है. अखबार में भी लापता होने का इश्तेहार दिया गया था. उसी के आधार पर महुदा पुलिस ने बालीडीह थाना से संपर्क कर जांच पड़ताल शुरू की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालीडीह थाना में जिस कार को देखा गया था, उसी कार को एक घंटा बाद तारगा फोरलेन में देखा गया. वह कार संजय साव के नाम से है. महुदा पुलिस ने रात भर संजय साव एवं उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की. गुरुवार की सुबह भी संजय साव को लेकर उक्त स्थल पर जाया गया, जहां से उक्त महिला का शव मिला था. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में महुदा पुलिस निरीक्षक ममता कुमारी एवं थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद अपने स्तर से जांच पड़ताल में लगे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि अभी पूछताछ के साथ-साथ कई तरह से जांच पड़ताल की जा रही है. शुक्रवार को पूरे मामले का खुलासा किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel