Dhanbad News : नोनिकडीह सिरमोहन धौड़ा की महिलाओं ने मंगलवार को प्रेसवार्ता जारी कर जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा पर कई आरोप लगाये. सुनयना देवी ने बताया कि थाना प्रभारी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. ग्रामीणों के साथ खुलेआम अभद्रता से पेश आते हैं. पिछले दिनों एक केस के सिलसिले में उसके घर जाकर उसके बेटे की खोज की, बेटा के नहीं मिलने पर घर की महिलाओं से अभद्रता की. महिलाओं ने थानेदार पर कोयला चोरों से साठगांठ का भी आरोप लगाया. इधर, थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने आरोपों को निराधार बताया. कहा कि पुलिस आरोपी के घर नहीं जायेगी, कहां जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है