Dhanbad News : टुंडी थाना महिला डेस्क प्रभारी ममता कुमारी ने मंगलवार को पति-पत्नी के बीच पुराने विवाद को सलटा कर थाना से विदा किया. मामला टुंडी थाना क्षेत्र के कदैया पंचायत का है. फ़ातमा खातून पिता अब्दुल रहमान ने टुंडी थाना में आवेदन देकर अपने शौहर शहादत अंसारी पिता शहाबुद्दीन अंसारी ग्राम परासी पर मारपीट करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए टुंडी थाना में शिकायत दी थी. इस पर टुंडी पुलिस ने दोनों पक्षों को नोटिस देकर मंगलवार को थाना बुलाया था. ममता कुमारी ने दोनों पक्षों को मिल बैठकर विवाद सलटाने का निर्देश दिया.पुलिस के कड़ा रुख अख्तियार करने के बाद आखिरकार दोनों पक्षों में समझौता हो गया. दोनों पक्षों ने आपस में विवाद नहीं करने, मिलजुल कर एक दूसरे के परिवार के प्रति आदर रखने पर सहमति जतायी. समझौता के दौरान मुखिया अजीमुद्दीन अंसारी, लड़का-लड़की के पिता और ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है