27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : हैवी ब्लास्टिंग के खिलाफ धरना दे रहींं महिलाओं पर रात को हमला, बस्ती में उपद्रव

Dhanbad News : हैवी ब्लास्टिंग के खिलाफ धरना दे रहींं महिलाओं पर रात को हमला, बस्ती में उपद्रव

Dhanbad News : सुशी आउटसोर्सिंग द्वारा संचालित देवप्रभा परियोजना में सोमवार को हुई हैवी ब्लास्टिंग से ईस्ट बरारी व मोदी भीठा मोहल्ले में एक दर्जन आवासों के क्षतिग्रस्त होने के बाद मंगलवार की रात को आउटसोर्सिंग समर्थकों ने मोदीभीठा बस्ती में घुस कर मारपीट की. इस संबंध में पीड़ित ग्रामीणों ने जोड़ापोखर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. शिकायत में कहा है कि हैवी ब्लास्टिंग से सोमवार को बस्ती में अनगिनत पत्थर उड़ कर गिरे थे, जिसमें कई आवास क्षतिग्रस्त हो गये थे. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने परियोजना का काम बंद रख है. कंपनी को हानि होता देख मंगलवार की रात को आउटसोर्सिंग समर्थक हेमंत पासवान, उज्ज्वल मंडल, संदीप यादव, सतीश सिंह, बंटी सिंह लगभग पांच दर्जन लोग लाठी डंडे व पिस्टल लेकर बस्ती के पास धरना दे रही दो दर्जन महिलाओं पर हमला कर दिया. महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया. मारपीट में पार्वती महतो, जोबा महतो, अंकुरी देवी, ममता देवी, भानु देवी, कोलावती देवी, कुंती देवी, झूनी कुमारी आदि घायल हो गयीं. ग्रामीणों ने मंगलवार की देर रात जोड़ापोखर थाना पहुंचकर शिकायत दी. बस्ती में घुसकर ग्रामीणों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा. उसके बाद बुधवार को तीसरे दिन भी परियोजना का काम काज ठप रहा.

प्रशासन-प्रबंधन ने की वार्ता, न्याय दिलाने का मिला आश्वासन

इधर, बुधवार को जोड़ापोखर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा, सुशी आउटसोर्सिंग प्रबंधक एस सील, सीआइएसएफ के निरीक्षक विजय शर्मा मोदीभीठा पहुंचे और आंदोलनरत ग्रामीणों के साथ बैठक की. लेकिन, लोगों ने उनकी बात नहीं मानी, तो अधिकारी चले गये. उसके बाद जोड़ापोखर थाना में प्रबंधन के साथ ग्रामीणों की दोबारा वार्ता हुई. उसमें ग्रामीणों ने रात की घटना की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने, मुआवजा देने, पुनर्वासित करने, डीजीएमएस नियम के तहत खनन कार्य करने, पुनर्वासित होने तक हैवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने की मांग रखी. वार्ता में थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने आश्वासन दिया कि आवेदन की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. ग्रामीणों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. उसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि बीसीसीएल को कहा गया है कि ग्रामीणों के साथ अन्याय न हो. मौके पर प्रभारी जीएम एसके सिन्हा, पीओ एके पांडेय, ग्रामीणों की ओर से राम प्रसाद सिंह, सुरेश चक्रवर्ती, पार्वती महतो, जोबा महतो, मुकेश महतो, अमित सिंह, मकसूद आलम, शिवपूजन महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel