धनबाद.
कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में मरीजों के साथ उनके परिजन जल्द ही कैफेटेरिया में स्वादिष्ट नाश्ते लुत्फ उठा सकेंगे. कैफेटेरिया में चाय-कॉफी समेत विभिन्न तरह के नाश्ते का इंतजाम होगा. उपायुक्त के निर्देश के बाद सदर अस्पताल परिसर में कैफेटेरिया निर्माण पर काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए अस्पताल परिसर स्थित मेनिफोल्ड रूम को हटाया जा रहा है. यहां कैफेटेरिया के साथ मरीज व उनके परिजनों के बैठने के लिए वेटिंग एरिया के निर्माण की योजना तैयार की गयी है. वहीं वर्तमान में संचालित मेनिफोल्ड रूम को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है. सदर अस्पताल प्रबंधन के अनुसार मेनिफोल्ड रूम में स्थित ऑक्सीजन सिलेंडरों को दूसरी जगह शिफ्ट करने का काम शुक्रवार से ही शुरू कर दिया गया है. जल्द ही यह जगह खाली कर कैफेटेरिया व वेटिंग एरिया का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा.क्या है मेनिफोल्ड
अस्पताल में मेनिफोल्ड प्रणाली के माध्यम से मेडिकल गैस सिलेंडरों से अस्पताल के विभिन्न विभागों में गैस सप्लाई की जाती है. मेनिफोल्ड के जरिए मेडिकल गैसों जैसे ऑक्सीजन, नाइट्रस ऑक्साइड और हवा को सिलेंडरों से अस्पताल के विभिन्न विभागों में वितरित किया जाता है.
अगले माह से बाहर शिफ्ट होगा रजिस्ट्रेशन काउंटर
सदर अस्पताल में सीमित जगह को देखते हुए मरीजों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उपायुक्त ने रजिस्ट्रेशन काउंटर को बाहर शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. इस आलोक में अगले माह रजिस्ट्रेशन काउंटर को बाहर शिफ्ट करने की तैयारी है. अस्पताल प्रबंधन अस्पताल के बाहरी हिस्से में शेड के निर्माण की तैयारी में जुट गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है