गोविंदपुर-निरसा एलिवेटेड रोड का काम जल्द शुरू होगा. 26 मई को एनएचएआइ और निर्माण एजेंसी एसएंडपी कंपनी के बीच समझौता होगा. इसके बाद एलिवेटेड रोड का काम आगे बढ़ेगा. एसएंडपी कंपनी को काम अवार्ड कर दिया गया है. कागजी व बैंक गारंटी की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गयी है. इस बीच, गोविंदपुर के बाद शुक्रवार से निरसा एलिवेटेड रोड के लिए मिट्टी की जांच शुरू कर दी गयी. एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि गोविंदपुर और निरसा में एलिवेटेड रोड के निर्माण होने से ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी. एसएंडएस कंस्ट्रक्शन की ओर से निरसा में मिट्टी की जांच करायी जा रही है. सोमवार को एसएंडपी कंपनी के साथ एग्रीमेंट होगा. कौआबांध से रतनपुर तक बननेवाले एलिवेटेड रोड की कुल लंबाई चार किलोमीटर है. निरसा में देवियाना मोड़ से खुदिया फाटक तक एलिवेटेड सड़क की कुल लंबाई 3.7 किलोमीटर है. दोनों प्रोजेक्ट पर 670.64 करोड़ रुपये खर्च होंगे. एसएंडपी कंस्ट्रक्शन ने जो डिजाइन तैयार किया है, उसे एप्रूवल के लिए मुख्यालय भेजा गया है.
इधर, गया पुल के नये अंडरपास पर लगा ग्रहण, अभियंता प्रमुख का भवन प्रमंडल में तबादला :
राज्य कैबिनेट से मंजूरी के बाद भी गया पुल के नये अंडरपास की फाइल मुख्यालय में लटक गयी है. दरअसल, पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख संजय कुजूर का तबादला भवन प्रमंडल में हो गया है. हालांकि उन्होंने आरसीडी का प्रभार नहीं सौंपा है. पथ निर्माण विभाग के सचिव के निर्देश पर अभियंता प्रमुख आरसीडी का डे टू डे वर्क देख रहे हैं. कैबिनेट से नये अंडरपास की फाइल विभाग पहुंच गयी है. लेकिन अभियंता प्रमुख के बड़े फैसले नहीं लेने के कारण फाइलें आगे नहीं बढ़ रही हैं. जानकारी के अनुसार, विभागीय निविदा समिति की बैठक जल्द बुलायी जा सकती है. इसमें गया पुल के नये अंडरपास पर निर्णय लिया जा सकता है. यहां से फाइल पथ निर्माण विभाग धनबाद पहुंचेगी. यहां पर कागजी प्रक्रिया के बाद संवेदक से एग्रीमेंट होगा. तब काम शुरू होगा.गोदाम हटाने के लिए रेलवे को पांचवीं बार नोटिस :
इधर, पथ निर्माण विभाग ने रेलवे को गोदाम हटाने के लिए नोटिस दिया है. रेलवे को भेजा गया यह पांचवां नोटिस है. विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि रेलवे सिर्फ आश्वासन दे रहा है. पथ निर्माण विभाग के मुताबिक, गया पुल के वर्तमान अंडरपास से 14.9 मीटर दूर नया अंडरपास बनना है. इसकी लंबाई 40 मीटर व चौड़ाई 12 मीटर होगी. श्रमिक चौक से पूजा मंडप के बगल से रेलवे गोदाम होते हुए दूसरी ओर पेट्रोल पंप के पास सड़क निकलेगी. नये अंडरपास के लिए रेल गोदाम के अलावा कुछ मकान-दुकानों को भी तोड़ा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है