26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : करकेंद में धनबाद-बोकारो सड़क पर अंडर पास का काम शुरू

दोनों छोर पर बने डायवर्सन से गुजर रहे हैं वाहन

पुटकी. धनबाद-बोकारो सड़क पर करकेंद नेहरू पार्क के पास अंडर पास निर्माण कार्य रविवार से शुरू हो गया है. गोपालीचक कोलियरी फायर पैच के एसएनआर आउटसोर्सिंग के ओबी को पैच ए के फेज थ्री में गिराने के लिए अंडरपास निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए बीसीसीएल की ओर से पथ निर्माण विभाग से पत्राचार किया गया था. निर्माण कार्य के लिए राशि भी जमा की गयी थी. अंडर पास पर करीब 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आयेगी. साइट इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि कार्य तीन माह में पूर्ण होने की संभावना है. सड़क की खुदाई शुरू कर दी गयी है. सड़क तल से सात मीटर गहरा व तल से दो मीटर ऊंचा पिलर बनाकर स्लैब डाला जायेगा. मुख्य सड़क को निर्माण स्थल के पहले दोनों छोर को ब्लॉक कर दिया गया है. दोनों छोर पर बने डायवर्सन से वाहन गुजर रहे है.

सुरक्षित यातायात से होगी ओबी डंपिंग :

गोपालीचक कोलियरी के प्रोजेक्ट ऑफिसर एलएल वर्णवाल ने कहा कि अंडर पास बनने से कंपनी सुरक्षा यातायात के साथ ओबी डंपिंग कर पायेगी. गोपालीचक पैच ए में एसएनआर द्वारा अगले दो सालों में करीब आठ लाख टन कोयला का उत्पादन किया जायेगा. वहीं आउटसोर्सिंग से निकलने वाले करीब 30 लाख क्यूबिक मीटर ओबी को पैच ए के फेज थ्री में गिराया जायेगा. जल्द खुलने वाली फेज फोर के ओबी को इसी रास्ते फायर पैच ए में लाकर भरा जायेगा. भविष्य में ओबी भरने के बाद फेज थ्री में पेड़ लगाकर इको पार्क के रूप में डेवलप करने की बीसीसीएल की योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel