21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: स्कूल सर्टिफिकेशन के लिए स्कूलों में काम शुरू

जिले में संचालित तीन सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, 17 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय और 14 पीएम श्री विद्यालयों में स्कूल सर्टिफिकेशन का काम सोमवार से शुरू हो गया है. पहले दिन करीब 30 स्द्याकूलों का गुणात्मक सर्वे शुरू हुआ.

धनबाद.

जिले में संचालित तीन सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, 17 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय और 14 पीएम श्री विद्यालयों में स्कूल सर्टिफिकेशन का कार्य सोमवार से शुरू हो गया है. पहले दिन 34 में से करीब 30 विद्यालयों का गुणात्मक सर्वे शुरू हुआ. इसके साथ ही सोमवार को दूसरी और तीसरी कक्षा के छात्रों का असेसमेंट भी हुआ. छात्रों को असेसमेंट के लिए 90 मिनट का समय मिला. इसमें तीन विषयों हिंदी, इंग्लिश और मैथ के सवाल पूछे गये. छात्रों के असेसमेंट के बाद विद्यालय का 90 मिनट तक गुणात्मक सर्वे हुआ.

इन मानकों की हुई जांच

छात्रों के सीखने के परिणामों, 75 प्रतिशत उपस्थिति, पुस्तकालय, प्रयोगशाला का संचालन, खेल-कूद एवं मैदान, जल स्वच्छता और स्वास्थ्य, शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया, पाठ्येत्तर गतिविधियों के आयोजन, समुदाय एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की भागीदारी, छात्र नेतृत्व, विद्यालय विकास योजना, समावेशी वातावरण, पोषण, छात्र कल्याण, सुरक्षा एवं स्वच्छता जैसे मानकों पर स्कूलों का मूल्यांकन किया जा रहा है.

सात मई तक चलेगा विद्यालय प्रमाणीकरण

विद्यालय प्रमाणीकरण का पहला चरण सात मई तक चलेगा. इसमें 750 विद्यालय शामिल होंगे. छह मई को कक्षा चार से सातवीं तक के बच्चों का असेसमेंट होगा. वहीं मंगलवार को भी 90 मिनट तक स्कूलों का सर्वे होगा. सात मई को आठवीं, दसवीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का असेसमेंट होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel