25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: ट्रांसफॉर्मर की मरम्म्त के दौरान लाइन लू, मैनडेज कर्मी झुलसा

मनईटांड़ सबडिवीजन अंतर्गत बैंक मोड़ बिरसा मुंडा चौक के पास ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत के दौरान लाइन चालू होने से मैनडेज कर्मी विजय कुमार गंभीर रूप से झुलस गया.

धनबाद.

मनईटांड़ सबडिवीजन अंतर्गत बैंक मोड़ बिरसा मुंडा चौक के पास ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत के दौरान लाइन चालू होने से मैनडेज कर्मी विजय कुमार गंभीर रूप से झुलस गया. शाम लगभग 5.30 बजे वह ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज बनाने के लिए चढ़ा था. तभी जोड़ाफाटक रोड स्थित सबस्टेशन से लाइन चालू हो गयी और करंट की चपेट में आकर वह झुलस गया. घटना के दौरान चौक के पास खड़े बैंक मोड़ थाने की पुलिस जवानों की पहल पर पुलिस ने तत्काल जोड़ाफाटक रोड स्थित सबस्टेशन में फोन कर इलाके की बिजली कटवायी. उसके बाद मैनडेजकर्मी विजय को ट्रांसफॉर्मर से उतार इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसकी छाती और दोनों हाथ-पैर बुरी तरह झुलस गये है. सूचना मिलने पर नया बाजार व हीरापुर सबडिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता समेत अन्य कर्मी अस्पताल पहुंचे.

शटडाउन लेकर मरम्मत के लिए ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा था कर्मी

अस्पताल में भर्ती मैनडेज कर्मी विजय कुमार ने बताया कि शटडाउन लेकर वह ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज बनाने चढ़ा था. शटडाउन लेने के लिए उसने अपने मोबाइल से सबस्टेशन के ऑपरेटर को फोन किया था. इसके रिकॉर्ड उसके मोबाइल में मौजूद हैं. उसके साथ अन्य कर्मी भी मौजूद थे.

पांच मिनट तक ट्रांसफॉर्मर पर झटका खाते रहा मैनडेज कर्मी

स्थानीय लोगों के अनुसार बैंक मोड़ में सिटी स्टाइल के पास लगे ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज में मंगलवार की शाम खराबी आयी थी. लोगों की सूचना पर बिजली विभाग के कर्मी मरम्मत के लिए पहुंचे थे. ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर मरम्मत के दौरान अचानक लाइन चालू होने से विजय करंट की चपेट में आ गया. इलाके की बिजली सप्लाई बंद होने तक पांच मिनट तक वह ट्रांसफॉर्मर के ऊपर करंट के झटके खाता रहा.

उठ रहा सवाल : मैनडेज कर्मी को कैसे मिला शटडाउन

अस्पताल में भर्ती करंट से झुलसे मैनडेजकर्मी ने सबस्टेशन फोन कर ऑपरेटर से शटडाउन लेने की बात कही है. जबकि, नियम के अनुसार इलाके के कनीय विद्युत अभियंता व इससे ऊपर के अधिकारी ही शटडाउन ले सकते हैं. ऐसे में मैनडेजकर्मी के कहने पर ऑपरेटर द्वारा शटडाउन कैसे और किस परिस्थिति में दिया गया. इलाके के जेई व इससे ऊपर के अधिकारी को शटडाउन लेने की सूचना दी गयी थी या नहीं, यह जांच का विषय है.

जांच कर होगी विभागीय कार्रवाई : एसइ

जेबीवीएनएल के एसइ एसके कश्यप ने कहा कि घटना दुखद है. इलाके के एसडीओ से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है. किसकी गलती से घटना हुई है, इसका पता लगाया जा रहा है. मामले की जांच करायेंगे. इसमें जो भी दोषी होगा, उसपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel