Dhanbad News : लोदना क्षेत्र के बरारी कोलियरी कार्यालय प्रांगण में शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले यूनियन प्रतिनिधियों ने गेट मीटिंग कर नौ जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. मौके पर सबूर गोराईं, मनोहर सिंह, कृष्णा पासवान, महिपाल सिंह, मो सोहब, बी मिश्रा, कृष्णा महतो, कपिल राय आदि थे. वहीं नॉर्थ तिसरा हाजिरी घर और जीनागोड़ा में प्रस्तावित नौ जुलाई की आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए कोल कर्मियों ने अपील की. मौके पर हरिश्चन्द्र सिंह, रायबाबू सिंह, केल्विन तिर्की, अनिल सिंह, सुदर्शन प्रसाद, राजीव झा, उमेश सिंह आदि थे.
इधर
, पूर्वी झरिया क्षेत्र में आगामी नौ जुलाई से संयुक्त मोर्चा के बैनर तले होनेवाली हड़ताल को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के भौंरा क्षेत्रीय कार्यालय में संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई. अध्यक्षता एसके शाही ने की. बैठक में पर्यवेक्षक दिलीप चक्रवर्ती व संन्यासी नायक मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर उदय प्रसाद साहु, धनंजय कुमार, धनंजय कुमार सिंह, रंजीत यादव, मोतीलाल हेंब्रम, प्रदीप भट्टाचार्य, निरंजन कालिंदी, नुनूलाल पासवान, नारायण बाउरी, सुब्रतो मुखर्जी, उमेश दास, जसवंत सिंह, आनंद रवानी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है