आयुष्मान आरोग्य मंदिर के कर्मचारियों ने चार माह के बकाया वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को नगर निगम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा कि धनबाद में कुल 30 आयुष्मान आरोग्य मंदिर चल रहे हैं. प्रत्येक सेंटर पर जीएनएम, एमपीडब्ल्यू, गार्ड व क्लीनर काम करते हैं. पिछले चार माह से हमलोगों को वेतन नहीं मिला है. पहले छह घंटे की ड्यूटी थी. इसे बढ़ाकर आठ घंटे काम लिया जाता है. आठ हजार रुपये मासिक वेतन मिलता है. अपनी बात रखने पर काम से निकालने की धमकी दी जाती है. समय पर वेतन नहीं मिलने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. स्थिति यह है कि घर से केंद्र तक पहुंचने का किराया तक नहीं है. प्रदर्शन के बाद नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप गया. इधर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि उपरोक्त कर्मचारियों की नियुक्ति एजेंसी के माध्यम से हुई है. नगर निगम के स्तर से एजेंसी को भुगतान किया गया है. एजेंसी से बात की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है