Dhanbad News : कांग्रेस के संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत चिरकुंडा नगर परिषद चुनाव मंथन को लेकर नेहरू रोड स्थित सेलिब्रेशन हॉल में चिरकुंडा नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक की गयी. अध्यक्षता व संचालन नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शशिभूषण नाथ तिवारी ने किया. बैठक में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, चुनाव पर्यवेक्षिका अनुपमा सिंह आदि थे. इस दौरान जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि संगठन में नये लोगों को जोड़ने, पार्टी में भागीदारी देने, अनुपमा सिंह के नेतृत्व में चिरकुंडा नप के चुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. अनुपमा सिंह ने कहा कि चिरकुंडा में कांग्रेस संगठनात्मक रूप से काफी मजबूत है. नप चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करनी है. सुरेश चंद्र झा ने कहा कि चिरकुंडा नप में संगठन सृजन का काम तेजी से हो रहा है. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रसीद रजा अंसारी, वकील बाउरी, दुर्गा दास, उत्तम शर्मा, नागेंद्र कुमार सिंह, जियाउल हुसैन, संतोष राय, अमीरुल्लाह, डीएन यादव, शशि भूषण तिवारी, बबलू दास, गेरूल हसन, कृष्णा सिंह, सतपाल सिंह, निशिकांत मिश्रा, मंतोष यादव, शंकर गुप्ता, बिरजू सिंह, निराला यादव, अशोक सिंह, राजेश कुमार, अविनाश पांडेय, बलराम प्रसाद, कुंदन यादव, नकुल वर्णवाल, अर्जुन भुइयां, शकुंतला देवी, मीनू प्रधान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है