Dhanbad News : गुरुवार को भाजपा कतरास कार्यालय में विकसित भारत का अमृतकाल-संकल्प से सिद्धि तक विषयक पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने केंद्र सरकार के गौरवशाली 11 वर्षों की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं और सुशासन पर आधारित विषयों पर प्रकाश डाला. कहा कि केंद्र सरकार की ऐतिहासिक योजनाओं, विशेषकर गरीब कल्याण, आधारभूत संरचना, डिजिटल इंडिया, महिला सशक्तीकरण, आत्मनिर्भर भारत अभियान और वैश्विक मंच पर भारत की मजबूत स्थिति हुई है. अध्यक्षता पार्टी कतरास मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा ने की. मौके पर महेश पासवान, बबलू बनर्जी, प्रिंस शर्मा, श्याम किशोर, मुकेश झा, विनय पासवान, अमित भगत, आनंद यादव, राजेश स्वर्णकार, छोटू साहू, संजय साहू, रवींद्र विजन, संजय ठाकुर, उषा पटवा, जानकी देवी, शक्ति यादव, छोटे लाल यादव, मिथिलेश भुइयां, सरोज विश्वकर्मा, पिंटू दे, नीतेश सिंह, टुनटुन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, चंदन चौहान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है