Dhanbad News : डीएवी पब्लिक स्कूल बरोरा में मंगलवार को इको क्लब के तहत दो दिवसीय विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम विद्यालय की जीव विज्ञान शिक्षिका ममता कुमारी के निर्देशन में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के साथ -साथ विद्यालय के प्राचार्य राकेश शर्मा, शिक्षक आशीष कुमार सिंह एवं ममता कुमारी ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. इस अवसर पर प्राचार्य राकेश शर्मा ने कहा कि हम सभी प्रकृति से संसाधन लेते हैं, इसलिए उसका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है