मैथन डैम गोगना छठ घाट में नहाने के दौरान डूब जाने से बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले पिंटू चौधरी (27 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना गुरुवार दिन लगभग तीन बजे की है. वह बुधवार को ही धनबाद आया था. धनबाद से पांच युवकों की टीम मैथन डैम घूमने आयी थी. पांचों युवक नशा में धुत थे और मैथन डैम के गोगना छठ घाट में नहाने उतरे थे. इसी क्रम में पिंटू डैम में डूब गया. यह देख उसके अन्य साथियों के हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग जमा हो गये और मैथन पुलिस को घटना की सूचना दी.
पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों ने दिखायी सक्रियता : सूचना पर मैथन पुलिस ने नाविक के सहयोग से घटना के करीब तीन घंटे बाद शाम छह बजे पिंटू चौधरी शव को डैम से खोज निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. अन्य चार युवकों में रोहित कुमार शर्मा, श्रवण कुमार, पृथ्वी कुमार कोचर, संतोष कुमार उर्फ विक्की में दो लोग औरंगाबाद और दो धनबाद के रहने वाले हैं.डेंटिंग-पेंटिग मिस्त्री था पिंटू चौथरी
: पिंटू चौधरी औरंगाबाद में डेंटिंग-पेंटिंग था. वह धनबाद की कबाड़ी पट्टी नया बाजार से वाहनों के पार्ट्स खरीद कर वाहन मरम्मत करता था और औरंगाबाद में बेचता भी था. वह अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्रियां एवं एक पुत्र छोड़ गया है.शराब पीकर कोई डैम में न उतरें : ओपी प्रभारी
घटना के संबंध में मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा कि औरंगाबाद निवासी पिंटू चौधरी की डैम में डूब जाने से मौत हो गयी. शराब पीकर डैम में स्नान करने नहीं जाना चाहिए. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है