Dhanbad News : नुनूडीह लाल मैदान के समीप ओबी डंप के निकट शुक्रवार को भूलन बरारी ऑफिस के निकट रहने वाले लालू कुम्हार (23 ) का शव पाया गया. परिजनों ने उसका आनन-फानन में दाह संस्कार कर दिया. पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी गयी है. लालू कुम्हार की शादी तीन माह पूर्व दीपिका देवी से हुई थी. घटना के बाद पत्नी को बेहोशी की हालत में स्थानीय एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने सुबह मॉर्निंग वाक के दौरान देखा कि लालू का शव वहां गिरा पड़ा है. उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. इस मामले में कोई कुछ कहने से परहेज कर रहे हैं. उसकी मौत कैसे हुई, यह बताने को कोई तैयार नहीं है और न ही किसी पर कोई आरोप लगा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है