Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र के निरसा चौक नेशनल हाईवे में शनिवार की रात निरसा की ओर से मैथन की ओर जा रही बाइक संख्या जेएच 09 बीके 9682 ने सड़क पार कर रहे अंसार मोहल्ला निवासी मो. अली (28) को अपनी चपेट में ले लिया. उससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे समीप के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. वह अपने घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य था. निरसा कांटा स्थित कार के एक शोरूम में वह पिऊन था. दुर्घटना के बाद नेशनल हाइवे का एक लेन करीब आधा घंटे तक स्वत: जाम जम रहा. सूचना पाकर थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है