Youtuber Manoj Dey New Mercedes : झारखंड के फेमस यूट्यूबर मनोज डे ने एक और आलीशान कार खरीद ली है. मनोज डे ने मर्सिडीज बेंज जीएलसी 300 खरीदी है. यूट्यूबर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी तस्वीरें साझा की है. नयी गाड़ी की तस्वीरें साझा करते हुए यूट्यूबर ने लिखा, ‘आखिरकार सपना सच हुआ. हमारे परिवार में एक और सदस्य शामिल हुआ.’
मर्सिडीज बेंज जीएलसी 300 की कीमत और फीचर्स

मर्सिडीज बेंज जीएलसी 300 की एक्स शोरूम कीमत 76 लाख रुपए है. रोड टैक्स और इंश्योरेंस को मिलाकर कार की कीमत 90 लाख तक पहुंच जाती है. यह एक फुल-साइज एसयूवी है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
यूट्यूबर के पास पहले से थी फॉर्च्यूनर कार
यूट्यूबर मनोज डे के पास पहले से एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार थी, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख थी. हालांकि, यूट्यूबर की फॉर्च्यूनर कुछ समय पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गयी थी. दुर्घटना के वक्त यूट्यूबर गाड़ी में नहीं थे. उनका ड्राइवर कार चला रहा था.
यूट्यूब चैनल पर 7 मिलियन के करीब हैं सब्सक्राइबर
धनबाद जिले के रहने वाले मनोज डे ने 7 साल पहले यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी. आज मनोज डे के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लगभग 7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. उनके ब्लॉग चैनल पर 13 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. उनकी पत्नी ज्योति श्री डे के भी 3.33 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. मनोज डे अपने ऑफिशियल चैनल पर यूट्यूब चैनल से संबंधित और टेक्नोलॉजी संबंधित जानकारी साझा करते हैं.

यूट्यूबर के घर आयी नन्हीं परी
यूट्यूबर मनोज डे के घर हाल ही में एक नन्हीं परी ने जन्म लिया है. बेटी के जन्म से घर में खुशी का माहौल है. उन्होंने अपनी बेटी का नाम मान्या रखा है. अपने ब्लॉग चैनल पर अक्सर यूट्यूबर अपनी बेटी को दुलार करते नजर आते हैं.
इसे भी पढ़ें
झारखंड का कलयुगी श्रवण कुमार, जिस मां ने बुढ़ापे का लाठी समझ अपनी नौकरी दी, वही निकला खलनायक
धनबाद में NIA की दबिश, बंद पड़ी पोल्ट्री फार्म पर अचानक मारी रेड, विस्फोटक का जखीरा बरामद
रांची में कल बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें, रांची नगर निगम ने जारी किया आदेश