Dhanbad News: जन समस्याओं का समाधान को लेकर सोमवार को धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने बीसीसीएल पश्चिमी झरिया क्षेत्र मुनीडीह के महाप्रबंधक अरिंदम मुस्तफी से औपचारिक वार्त की. बैठक में श्रीमती सिंह ने क्षेत्र के लोगों की मूलभूत समस्याओं को महाप्रबंधक के समक्ष रखा. उन्होंने हाल ही में सड़क दुर्घटना में दिवंगत सकलदेव सिंह के परिवार को लेकर बात करते हुए मांग की कि उनके परिजनों को यथाशीघ्र नियोजन दिया जाय. साथ ही उनके बच्चे को डीएवी मुनीडीह स्कूल में नि:शुल्क शिक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. महाप्रबंधक श्री मुस्ताफी ने उन्हे आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कंपनी हमेशा क्षेत्र की जनता के कल्याण और सहयोग के लिए प्रतिबद्ध रही है और भविष्य में भी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है