प्रतिनिधि, बासुकिनाथ
गवर्नमेंट टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर जरमुंडी में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कराया गया. डिप्लोमा इन टूल एंड डाई मेकिंग कोर्स कर रहे बैच 2022-26 के छात्रों ने हिस्सा लिया. देश के उत्कृष्ट एवं प्रमुख कंपनियां टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड, टीमकेज इंडिया लिमिटेड, जय भारत मारुति ग्रुप एवं एडवर्ब टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने कैंपस सेलेक्शन किया. अधिकारियों ने लिखित परीक्षा के माध्यम से छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा व तकनीकी क्षमता को परखा. फाइनल सेलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया. 17 छात्रों का चयन किया गया है. प्रभारी प्राचार्य आलोक रंजन ने बताया कि चयन के बाद सर्वप्रथम छात्रों को एक साल का ट्रेनिंग करायी जायेगी, जिससे उन्हें उद्योगों का वातावरण एवं कार्य करने का अनुभव प्राप्त होगा. ट्रेनिंग पूर्ण करने के बाद इसी कंपनी में प्लेसमेंट भी दिया जायेगा. चयनित छात्र खुश दिखे. प्रभारी प्राचार्य ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की.इन छात्रों का हुआ चयन
टूल रूम के चयनित छात्रों में टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड के लिए श्याम बास्की, सूर्यांश कुमार तांती, हन्नु कुमार सिंह, श्रुति कुमारी, टिमकेन इंडिया लिमिटेड के लिए अमृता कुमारी, विकास कुमार, अमरजीत रजक, रामचंद्र मुर्मू, सूर्या राखल हांसदा, शशिकांत महतो, डेविड किस्कु, एडवर्ब टेक्नोलॉजी लिमिटेड के लिए नसीम अंसारी, शोएब अख्तर, एवं रंजीत कुमार यादव, जय भारत मारुति ग्रुप में रेशमा हांसदा, रोहित कुमार सिन्हा व दीपक कुमार मांझी का चयन हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है