23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिलपाड़ा बराज से वाहनों का प्रवेश बंद किये जाने से यात्री भी हो रहे परेशान

तिलपाड़ा बराज से भारी वाहनों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद किया गया है.

रानीश्वर. सिउड़ी के समीप मयूराक्षी नदी पर बनाये गये तिलपाड़ा बराज से यात्री बसों व अन्य भारी वाहनों का परिचालन बंद कर दिये जाने से साधारण यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. तिलपाड़ा बराज क्षतिग्रस्त हो जाने से वीरभूम जिला प्रशासन की ओर से पश्चिम बंगाल के दक्षिण बंगाल से उत्तर बंगाल की ओर जानेवाले वाहनों को सिउड़ी से आमजोड़ा रानीश्वर के रास्ते डायवर्ट किया गया है. वहीं भारी वाहनों को सैंतिया की ओर से भी डायवर्ट किया गया है. दुमका से सेउड़ाकुड़ी होते हुए सिउड़ी जाने वाली यात्री बसें अब रानीश्वर से आमजोड़ा होते हुए सिउड़ी जाने से सुखजोड़ा, महेशखाला, साउड़ाकुड़ी जाने वाले यात्रियों को रानीश्वर में उतरकर टोटो व टेंपो से जाना पड़ रहा है. इससे साधारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. तिलपाड़ा बराज से भारी वाहनों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद किया गया है. उल्लेखनीय रहे कि प्रथम पंचवर्षीय योजना से मयुराक्षी नदी पर मसानजोर डैम निर्माण कराया गया था. उसी समय मयुराक्षी नदी पर सिउड़ी के समीप मिहिरलाल तिलपाड़ा बराज निर्माण कराया गया था. तिलपाड़ा बराज निर्माण होने से दक्षिण बंगाल के साथ उत्तर बंगाल तथा पूर्वोत्तर राज्यों का सड़क संपर्क जुड़ गया था तथा बराज के दोनों ओर नहर में निकाला गया है. सन 1978 में बाढ़ के चलते मसानजोर डैम से सभी फाटक खोल दिये जाने से तिलपाड़ा बराज पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था. उसके बाद फिर से तिलपाड़ा बराज निर्माण कराया गया था. फिलहाल बराज की जल निकासी के रास्ते वाटर डिवाइडर वाल क्षतिग्रस्त हो जाने से बराज के ऊपर से भारी वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel