24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : दुमका में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, मृतक में जीजा-साला भी शामिल

दुमका के जामा व काठीकुंड क्षेत्र में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. मृतक में जीजा-साला भी शामिल है. बताया गया कि जामा में असंतुलित होकर ट्रैक्टर पलट गया, जिससे चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, काठीकुंड में यात्री बस की चपेट में आने से पाकुड़ निवासी बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई.

Jharkhand News: दुमका जिले में गुरुवार को अलग-अलग सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गयी. मरनेवालों में बाइक सवार दो युवक पाकुड़ जिले के सलगाड़ी के रहनेवाले थे. जानकारी के अनुसार, जामा थाना क्षेत्र की ढोड़ली पंचायत के बलमडीह गांव के पास गुरुवार को खाली ट्रैक्टर तेज गति के कारण असंतुलित होकर पलट गया. इस घटना में ट्रैक्टर से दब कर चालक व उस पर सवार दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर एक गड्ढे की वजह से असंतुलित हुआ और पलट कर गड्ढे में जा गिरा. ट्रैक्टर चालक व उस पर सवार दो मजदूर अपने घर खाना खाने जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जामा थाना पुलिस पहुंची और किरान की मदद से ट्रैक्टर को हटाया गया. इसके बाद नीचे दबे तीनों मजदूरों के शव को बाहर निकाला जा सका.

हादसे में जीजा-साला की हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार से ट्रैक्टर को चलाते हुए चालक खाना खाने अपने घर नयाडीह गांव जा रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर गहरे गड्ढे में गिर गया. मृतक मजदूर की पहचान जामा थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव के बिनोद बास्की, मैनेजर बास्की और मैनेजर का साला संजय सोरेन के रूप में हुई है. संजय सोरेन पालोजोरी थाना क्षेत्र के भुरकुंडी गांव का रहनेवाला था. वह अपने बहनोई मैनेजर बास्की के नयाडीह गांव स्थित घर पर रहकर मजदूरी करता था. तीनों मृतक मजदूरों की उम्र करीब 20 वर्ष बतायी जा रही है.

Also Read: गुमला : कस्तूरबा विद्यालय की बीमार छात्रा को नहीं मिली छुट्टी, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत,विरोध में सड़क जाम

पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जब्त

जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर जरमुंडी थाना क्षेत्र के रायपार गांव के निवास यादव का है. थाना प्रभारी उत्तम कुमार पासवान ने बताया कि तीनों शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सुरक्षित रखा गया है. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

रियारोजी बस की चपेट में आये बाइक सवार

दूसरा मामला काठीकुंड थाना क्षेत्र के रानी पहाड़ी गांव का है. इस गांव के पास बस की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गयी. घटना आमगाछी कल्याणपुर पथ पर रानीपहाड़ी गांव के पास गुरुवार की शाम को हुई. दरअसल दुमका से रिया रोजी बस पैसेंजर लेकर प्रखंड के फुलझिंझरी गांव तक जा रही थी. इसी क्रम में रानीपहाड़ी गांव के पास बाइक सवार दो युवक बस की चपेट में आ गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही एसआइ अमन राज दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच चुके थे. एसआइ श्री राज ने बताया कि दोनों युवक पाकुड़ जिले के सलगाड़ी के रहने वाले थे.

Also Read: VIDEO: कतरास वासियों के लिए खुशखबरी, 5 एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव

महेषबथान-निझुरी मोड़ पर चावल लदा ट्रक व पिकअप वैन फंसा

दूसरी ओर, दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के महेषबथान मोड़ से निझुरी मोड़ तक जानेवाली सड़क पर कुमिरदहा हाइस्कूल के पास गुरुवार की शाम चावल लदा ट्रक व पिकअप वैन फंस गया. वाहनों के फंस जाने से आवागमन प्रभावित हो गया. गुरुवार को रिमझिम बारिश होने व सड़क किनारे जलापूर्ति के लिए जेसीबी से मिट्टी खोदे जाने से सड़क दलदल में तब्दील हो गयी है. गड्ढे में दो अलग-अलग जगहों पर चावल लदा ट्रक का चक्का धंस जाने से गाड़ियां फंस गयी है. इसी रास्ते पर एफसीआइ गोदाम भी है. जानकारी के अनुसार दुमका से ट्रक पर चावल लाद कर गोदाम ले जाया जा रहा था. सड़क किनारे खोदे गये गड्ढे में फंस गया.

पुलिस ने अवैध गिट्टी लदे दो हाइवा को किया जब्त

वहीं, सरैयाहाट पुलिस ने गुरुवार को एनएच 133 में दिग्घी के पास अवैध गिट्टी लदे दो हाइवा को जब्त किया है. कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी से पत्राचार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की अवैध गिट्टी लदा दो हाइवा दिग्घी जा रहे हैं. इसके बाद थाना प्रभारी विनय कुमार ने पुलिस बल के साथ दोनों हाइवा को दिग्घी के निकट रोका. हाइवा के चालक से गिट्टी का चालान व अन्य कागजात दिखाने को कहा. पर चालक द्वारा किसी प्रकार का कागज नहीं दिखाया जा सका. ऐसे में दोनों हाइवा को थाने पहुंचाने को कहा. इसी क्रम में थाना आने के दौरान कोठिया टोल प्लाजा के पास दोनों के चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस ने वाहन चालक से हाइवा को थाने भेजा.

Also Read: Indian Railways News: कुजू रेलवे ओवरब्रिज के पास मवेशी से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, डेढ़ घंटे तक रुकी ट्रेन

धड़ल्ले से जारी है अवैध माइनिंग का खेल

बता दें कि जिले में खनन माफिया व ट्रांसपोर्ट माफियाओं का गठबंधन चल रहा है. बिना चालान व ओवरलोड वाहनों का परिचालन हो रहा है. बताया जा रहा है कि ऑल्टो से पासिंग गिरोह के द्वारा हाइवा पर निगरानी रखी जा रही थी. पुलिस को देखते ही पासिंग गिरोह का सदस्य फरार हो गया. उल्लेखनीय है कि शिकारीपाड़ा से हंसडीहा थाना तक अवैध माइनिंग रोकने के लिए कई चेकपोस्ट बनाये गये हैं. फिर भी सभी चेकपोस्ट को क्रॉस कर अवैध गिट्टी लदा हाइवा आराम से सरैयाहाट थाना क्षेत्र पहुंच जाते हैं. चेकपोस्ट पर निगरानी रखने से अवैध माइनिंग पर अंकुश लग सकता है.

पुलिस कर रही गश्ती : सरैयाहाट थाना प्रभारी

इस संबंध में सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में अवैध गिट्टी का कारोबार हो रहा है. इसमें पुलिस ऐसे कारोबारियों को पकड़ने के लिए गश्ती कर रही थी. गुरुवार को दो हाइवा को जब्त कर आगे कि कार्रवाई के लिए डीएमओ को सूचना दी गयी है.

Also Read: झारखंड : गुवा गोलीकांड के चश्मदीद सुखदेव हेंब्रम बोले- हादसे को याद करने मात्र से कांप उठती है रुह

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel