26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आषाढ़ गुरु पूर्णिमा पर 65 हजार भक्तों ने किया जलार्पण

बासुकिनाथ धाम में उमड़े श्रद्धालु, दिखा सावन सा नजारा

बासुकिनाथ. आषाढ़ पूर्णिमा के पावन अवसर पर बाबा फौजदारीनाथ दरबार में गुरुवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह साढ़े चार बजे से जलार्पण का सिलसिला शुरू हुआ, जो शाम तक चलता रहा. भक्तों ने सुल्तानगंज से गंगाजल लाकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया. लगभग 65 हजार शिवभक्तों ने पूजा-अर्चना की. बारिश के बावजूद बासुकिनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. मंदिर परिसर शंख, घंटा और वैदिक मंत्रों की ध्वनि से गुंजायमान रहा. पंडितों ने षोडशोपचार विधि से पूजा कराई. सरकारी पूजा के बाद गर्भगृह का कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोला गया. भक्तों ने पवित्र शिवगंगा में स्नान कर भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की. पंडितों के अनुसार, पूर्णिमा को स्नान और पूजा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. बिहार, बंगाल और झारखंड से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा. बासुकिनाथ में कतार संस्कार भवन से क्यू कॉम्पलेक्स तक पहुंची. मंदिर प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए बैरिकेडिंग, स्वास्थ्य जांच शिविर और अन्य व्यवस्थाएं की थीं. एसडीओ, बीडीओ, पुलिस निरीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन ब्राह्मणों को दान, पवित्र नदी या सरोवर में स्नान और भगवान विष्णु-लक्ष्मी की पूजा से विशेष पुण्य और मोक्ष की प्राप्ति मानी जाती है. भक्तों ने मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान, मुंडन और स्तुति कर मोक्ष की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel