संवाददाता, दुमका. उपराजधानी दुमका के रेलवे स्टेशन के समीप स्थित कोयला डंपिंग यार्ड को हटाने की मांग को लेकर शनिवार को रसिकपुर और आसपास के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला. श्री दास से मुलाकात कर यार्ड को अविलंब हटाने की मांग की और स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया. रविशंकर मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री को बताया कि बीते पांच वर्षों से कोयला डंपिंग यार्ड को हटाने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. आरोप लगाया कि कोयला रैक संचालन के दौरान पर्यावरण संबंधी सभी नियमों की अनदेखी की जा रही है, जिससे दुमका वासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कोयले की धूल के कारण घरों में मोटी परत जम जाती है और क्षेत्र के लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं. श्री मंडल ने यह भी कहा कि “अमृत भारत ” योजना के तहत विकसित हो रहे दुमका रेलवे स्टेशन पर यात्री कोयला डस्ट से परेशान हैं. उन्होंने राज्य सरकार, पर्यावरण विभाग और रेल मंत्रालय पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री से इस विषय पर गंभीर पहल की अपील की. इस मौके पर रविशंकर मंडल के साथ संजय मंडल, हेमंत श्रीवास्तव, विष्णु यादव, पवन कुमार समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है