मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीकुंडी की घटना, घर में पसरा मातम प्रतिनिधि, दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीकुंडी में मंगलवार दोपहर घर के अंदर बने डोभा में गिर जाने से आठ वर्षीय बच्ची समीरा खातून की मौत हो गयी. परिजन जीवित होने की आस में बच्ची को लेकर पीजेएमसीएच पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. घरवालों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया. पुलिस को सूचना दिये बना शव को अस्पताल से लेकर चले गये. घरवालों ने बताया कि पानी की समस्या को देखते हुए घर के पास ही डोभा बनवाया था. बारिश की वजह से अधिक पानी हो गया है. दोपहर को समीरा खेलने के लिए निकली. काफी देर तक वापस नहीं आयी तो आसपास खोजबीन की गयी. इसी क्रम में डोभा के पास उसका कपड़ा दिखा और डिब्बे नुमा बाल्टी भी नहीं दिखी. शक हुआ कि समीरा इसमें गिर तो नहीं गयी है. डोभा में बांस डालकर देखा तो उसका शव ऊपर आ गया. किसी तरह से उसे बाहर निकाला गया. घटना के बाद घर में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है