संवाददाता, दुमका इस्कॉन कमेटी दुमका की बैठक अध्यक्ष स्वामी सत्यवाक की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें पहली बार अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ द्वारा उपराजधानी दुमका में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन किए जाने पर चर्चा हुई. नगर भ्रमण रूपी रथ यात्रा 27 जून को गिलनपाड़ा स्थित राधा माधव मंदिर से दोपहर 12 बजे प्रारंभ होकर पोखरा चौक शिव मंदिर के सामने तक पहुंचेगी. रथ यात्रा में भगवान श्रीकृष्ण, बलराम व सुभद्रा जी की प्रतिमाएं भव्य रथ पर विराजमान होंगी. नगर में हरिनाम संकीर्तन, झांकियां, भक्तों की टोली और गगनभेदी जय घोष के साथ भगवान का स्वागत किया जायेगा. जैसे ही रथ पोखरा चौक पहुंचेगा, वहां विशेष प्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा, जो आयोजन की विशेषता होगी. रथ यात्रा के बाद भगवान जगन्नाथ मौसीबाड़ी डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मारक स्थल में 28 जून से 4 जुलाई तक विराजमान रहेंगे. इन आठ दिनों तक कीर्तन, भजन, भागवत कथा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और दैनिक महाप्रसाद वितरण जैसे भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. स्वामी सत्यवाक ने कहा कि यह अवसर होगा अपने जीवन को कृष्ण भक्ति में रंगने का. उन्होंने समस्त दुमका निवासियों से दिव्य आयोजन में सपरिवार शामिल होकर भगवान श्रीजगन्नाथ की कृपा का लाभ उठाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है