21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हूल दिवस पर लकड़जोरिया मैदान में फुटबाॅल का महामुकाबला

टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच हूल दिवस के अवसर पर 30 जून को खेला जायेगा, जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ लुईस मरांडी मौजूद रहेंगी.

जामा. प्रखंड अंतर्गत चिकनियां पंचायत के लकड़जोरिया मैदान में शनिवार को हूल दिवस के अवसर पर सिदो-कान्हो स्पोर्टिंग क्लब लकड़ामोड़ की ओर से फुटबाॅल टूर्नामेन्ट का उदघाटन किया गया. उदघाटन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष विभीषण मुर्मू, सचिव गौतम दर्वे व केन्द्रीय समिति सदस्य सत्तार खां ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उदघाटन मैच गुलाब नगर चुटोनाथ टीम एवं मंझियाइनडीह जामा के बीच खेला गया, जिसमें गुलाब नगर चुटोनाथ ने मंझियाइनडीह को 2-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच हूल दिवस के अवसर पर 30 जून को खेला जायेगा, जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ लुईस मरांडी मौजूद रहेंगी. फाइनल में पारितोषिक के रूप में विजेता टीम को एक लाख तीस हजार रुपये, द्वितीय स्थान वाले को एक लाख रुपये एवं तीसरा व चौथा स्थान पाने वाले को तीस-तीस हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. टूर्नामेन्ट के सफल संचालन के लिए रेफरी व लाइन मैन के लिए बांकुड़ा आसनसोल से अनूप राय, सत्यजीत मुर्मू, जामताड़ा से विजय मुर्मू, जोगेश मुर्मू, प्रेम हांसदा, कालेश्वर सोरेन को बुलाया गया है. उद्घोषक के रूप में नसीम अंसारी व शिवशंकर हेम्ब्रम अहम भूमिका निभा रहे हैं. हूल दिवस व टूर्नामेंट के अवसर पर 30 जून को संताली पंचरस व मेला का भी आयोजन किया जाएगा. मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सोरेन, संतोष हांसदा, निर्मल बेसरा, महादेव टुडु, संतोष पुझहर, नरेंद्र खिरहर, सबिता सोरेन, बुदीलाल मरांडी, अनिल मुर्मू, चन्द्रकान्त मंडल, सितेश मरांडी, प्रमोद सोरेन, बाबुजन मरांडी सहित खेलप्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel