बासुकिनाथ. जरमुंडी थाना क्षेत्र में रविवार को तीन अलग-अलग जगहों पर हुई वज्रपात की घटनाओं में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. पहली घटना खरबिला पंचायत के चरकापाथर गांव में हुई, जहां रेखा देवी (42 वर्ष), पति शिवचरण महाराणा की वज्रपात से मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब वह घर के पास बंधी बकरी को खोल रही थीं। तेज गर्जना और वज्रपात के साथ वह घटनास्थल पर ही गिर पड़ीं और उनकी बकरी की भी मौके पर मौत हो गयी. परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जरमुंडी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना ठेकचाघोंघा पंचायत के झखिया गांव में हुई, जहां मनोहर पुजहर (35 वर्ष), पिता कमरू पुजहर, गाय चरा रहे थे, उसी दौरान वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए. तीसरी घटना बनवारा गांव में हुई, जहां दिनेश ठाकुर (55 वर्ष), पिता पंचानन ठाकुर, अपने घर के बाहर खड़े थे. अचानक वज्रपात होने से वे भी झुलस गए. परिजनों ने दोनों घायलों को जरमुंडी सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर उमाकांत मेहरा ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका रेफर किया. घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतका रेखा देवी का शव पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया. विधायक देवेंद्र कुंवर ने घटना की जानकारी मिलने पर अपने प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार सिंह को अस्पताल भेजा और फोन पर परिजनों से बात कर हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. सरकारी प्रावधान के अनुसार, वज्रपात से मौत पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाती है. घटना से परिजनों में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है