रामगढ़. प्रखंड के छोटी रण बहियार पंचायत के पंडुआ ग्राम में सांप के काटने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गयी है. पंडुआ निवासी प्रेमलाल राय की पत्नी झुना देवी शनिवार की संध्या 4:30 बजे के लगभग अपने नवनिर्मित घर के बरामदे में भीगे कपड़ों को सूखने के लिए फैला रही थी. इसी दौरान उसे विषैले सांप ने काट लिया. उसके परिजन पहले उसे स्थानीय नाग स्थान ले गए. लेकिन उसकी स्थिति सुधरने की बजाय बिगड़ती चली गयी. इसके बाद उसके परिजन उसकी चिकित्सा के लिए उसे सदर अस्पताल गोड्डा ले गए. लेकिन अस्पताल ले जाने में विलंब होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका तथा महिला की मौत हो गयी. मृतका की चार पुत्रियां तथा एक पुत्र है. पुत्र की आयु मात्र सात-आठ महीने की है. मृतका का पति प्रेमलाल राय रोजगार के सिलसिले में फिलहाल महाराष्ट्र में है. हर वर्ष ग्रामीण क्षेत्र में कई लोगों की जान सर्पदंश से चली जाती है. इसमें अधिकतर मौत का कारण अंधविश्वास ही होता है. सांप के काटने के बाद ज्यादातर लोगों को उनके परिजन चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाने की बजाय विभिन्न गांवों में स्थापित नाग स्थान पर ले जाते हैं. इसके कारण सर्पदंश के शिकार कई लोगों की मौत हो जाती है.
क्या कहते हैं डॉक्टर :
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया हाट के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह कहते हैं कि बरसात के मौसम में सांप, बिच्छू आदि से सावधानी बरतना आवश्यक है. यदि सांप काट ही ले तो झाड़-फूंक एवं ओझा-गुनी के चक्कर में पड़ने की बजाय प्रभावित व्यक्ति को लेकर नजदीकी अस्पताल ले जाएं. अस्पताल में एंटी वेनम मौजूद है. अस्पताल ले जाने से पीड़ित व्यक्ति की जान बच सकती है.– डॉ धर्मेंद्र सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गम्हरिया हाट.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है