22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lead News : पानी लाने गये युवक की जर्जर कुआं में डूबने से हुई मौत

पेयजल संकट ने छीनी जान, हाडोरायडीह गांव के मिर्धा टोला में नहीं है पेयजल की समुचित व्यवस्था. प्रशासन ने परिजनों को दी सहायता.

मसलिया. मसलिया प्रखंड के हाडोरायडीह गांव के मिर्धा टोला में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें मनोज मिर्धा नामक युवक की जर्जर कुएं में गिरने से मौत हो गयी. मनोज सुबह पानी भरने गया था और कुएं के पैरापिट पर चढ़कर बाल्टी से पानी निकाल रहा था. तभी उसे मिर्गी का दौरा पड़ा, जिससे वह कुएं में गिर गया. मनोज को मिर्गी की बीमारी पहले से थी. लगभग एक-दो घंटे बाद एक किशोरी पानी लेने पहुंची तो कुएं में तैरती लाश देखकर शोर मचाया. ग्रामीणों ने मनोज का शव बाहर निकाला. मनोज की पत्नी रविता देवी ने बताया कि वे सभी सो रहे थे और मनोज चुपचाप सुबह पानी लाने चला गया था. हादसे की जानकारी मिलने पर पूरा परिवार सदमे में है. मनोज ही परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. उसके पिता और भाई की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी. अब उसके पीछे पत्नी, 14 वर्षीय बेटी, 9 वर्षीय बेटा और बुजुर्ग मां रह गए हैं. रविता देवी ने मुआवजे के लिए जनता दरबार में बीडीओ अजफर हसनैन और सीओ रंजन यादव को आवेदन सौंपा. बीडीओ ने गंभीरता दिखाते हुए मनोज की बेटी गायत्री का नामांकन पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कराने, पत्नी को प्रधानमंत्री आवास और पारिवारिक लाभ योजना का लाभ दिलाने और आजीविका के लिए दीदी की दुकान योजना से जोड़ने के निर्देश दिए. बीडीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जर्जर कुएं की मरम्मत, नाली निर्माण और पेयजल संकट से निपटने के लिए चापाकल मरम्मत व हैंडपंप लगाने तथा सोलर जलमीनार को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इस घटना ने क्षेत्र में पेयजल संकट और बुनियादी सुविधाओं की गंभीर कमी को उजागर किया है. यदि गांव में समुचित पेयजल की व्यवस्था होती, तो मनोज की जान बचायी जा सकती थी. उसकी मौत से गांव में शोक की लहर है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बीडीओ के साथ पहुंचे निरीक्षण दल में बीपीएम नवीन कुमार श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, प्रेम मुर्मू, अविनाश मुर्मू, विभाष चन्द्र आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel