25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाकू घोंप कर पत्नी को मारनेवाला युवक गिरफ्तार

थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने बताया कि घायल शिवरतिया देवी के फर्द बयान पर गोपीकांदर थाने में आरोपी पति के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसकी निशानदेही पर पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना अंतर्गत बलियाडंगाल गांव के तालाब से हत्या में इस्तेमाल चाकू को पुलिस ने बरामद किया है.

गोपीकांदर पुलिस ने बरहेट थाना क्षेत्र के डोराय संताल बस्ती से दबोचा प्रतिनिधि, गोपीकांदर पत्नी की चाकू मारकर हत्या करने मामले में आरोपी पति मिठून राय को 40 दिनों बाद साहिबगंज जिला से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी मिठून राय को गोपीकांदर पुलिस ने बरहेट थाना क्षेत्र के डोराय संताल बस्ती से गिरफ्तार किया है. रविवार को उसे दुमका जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने बताया कि घायल शिवरतिया देवी के फर्द बयान पर गोपीकांदर थाने में आरोपी पति के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसकी निशानदेही पर पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना अंतर्गत बलियाडंगाल गांव के तालाब से हत्या में इस्तेमाल चाकू को पुलिस ने बरामद किया है. याद हो कि शिवरतीया और मिठून राय की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. मिठून राय महेशपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है, जबकि शिवरतिया झरियापानी गांव की रहनेवाली है. दोनों के दो बच्चे भी हैं. आयु 7 और 10 वर्ष है. पिछले 11 मई को घरेलू विवाद को लेकर पति मिथुन राय ने पत्नी के पेट में चाकू घोंपकर फरार हो गया था. घटना झरियापानी गांव की है. घटना के बाद महिला के पिता बदरी राय और बाकी सदस्यों ने घायल अवस्था में उसे गोपीकांदर सीएचसी में भर्ती कराया था. प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने दुमका रेफर कर दिया था. वहां पीजेएमसीएच में पांच दिनों तक इलाज चलने के बाद महिला की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel