संवाददाता, दुमका. दुमका शहर के रसिकपुर दासपाड़ा मुहल्ले में एक ह्युंडई कार करीब एक सप्ताह से लावारिस अवस्था में खड़ी मिली है. स्थानीय लोगों ने शुक्रवार की शाम में नगर थाना की पुलिस को सूचित किया. शनिवार की सुबह में नगर थाना की पुलिस दासपाड़ा मुहल्ला पहुंची. कार का गेट लॉक है. पुलिस ने कार के गेट को खोलने का काफी प्रयास किया, पर गेट नहीं खुला. जिस जगह पर कार लगी है. वह गली बहुत सकरी है. बड़ी वाहन घुसने में परेशानी होती है. खींचकर वाहन को लाने में पुलिस को काफी परेशानी होती. पुलिस ने अंत में वाहन को जिस जगह पर खड़ी थी, उसी जगह पर रहने दिया है. पुलिस का कहना है कि शोरूम से मिस्त्री बुलवाकर गेट को खुलवाने का प्रयास किया जाएगा. आसपास के लोगों का कहना है कि यह कार कई दिनों से खड़ी है. शुक्रवार को आसपास के लोगों से जब पूछताछ की गयी तो कोई भी कार के बारे में कुछ नहीं बता पाया. अंत में पुलिस को सूचित किया गया. कार खाली है या कार में कुछ सामान है, यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. कार में नम्बर प्लेट (डब्ल्यू बी-19एक्स-7656) अंकित है. पुलिस जिला परिवहन विभाग के कार्यालय से उक्त नम्बर को भेजकर मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है. मालिक का पता लगने पर पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है