नोनीहाट. इंटर साइंस में नोनीहाट हाइस्कूल के छात्र अभिनव कुमार सिंह ने 90.20% लाकर स्कूल टॉप किया है. जिला में सातवां रैंक लाकर नाना-नानी माता-पिता का व नोनीहाट रानी सोनावती कुमारी प्लस टू हाइस्कूल का नाम रोशन किया. शनिवार को उनका जन्मदिन भी था. दूसरे स्थान पर रिया सेन ने 84.20% अंक, तीसरे स्थान पर आदित्य कुमार ने 85%, चौथे स्थान पर श्याम कुमार झा ने 83.40%, पांचवें स्थान पर परी कुमारी ने 83.20% ,छठे स्थान पर ओम कुमार ने 83%, सातवें स्थान पर अदिति राज ने 82.20% , आठवें स्थान पर दिशा महाराज ने 77.60% , नवें स्थान पर नयन कुमार ने 77.20% व दसवें स्थान पर उज्ज्वल कुमार ने 75.60% अंक प्राप्त किया है. स्कूल के टॉपर अभिनव आगे इंजीनियर बनना चाहते हैं, उनके पिता अमरेंद्र कुमार सिंह व मां तृप्ति कुमारी गोड्डा जिला के बोरियो के रहनेवाले हैं. अभिनव जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर के नाती हैं. उनकी पढ़ाई बचपन से ही नोनीहाट में ही हुई है. विधायक देवेंद्र कुंवर नाती के स्कूल टॉपर होने से काफी खुश नजर आ रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है