प्रतिनिधि, दुमका नगर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाती रही है. इस साल परिषद के दुमका नगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय छात्र दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 09 जुलाई बुधवार को श्री अग्रसेन भवन दुमका में सुबह 11 बजे से किया जायेगा. नगर अध्यक्ष विरेन गोराई और नगर मंत्री गणेश मुर्मू ने बताया कि समारोह में प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और समाज के प्रबुद्ध वर्ग से कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है. परिषद ने उम्मीद जतायी है कि समारोह से युवाओं में नयी ऊर्जा और राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरुकता उत्पन्न होगी. मौके पर विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दूबे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है