वृद्ध, बीमार, दिव्यांग या छोटे बच्चे के साथ यात्रा कर रही महिलाओं को मिल रही कई तरह की सुविधा-सहायता संवाददाता, दुमका. राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025, बासुकिनाथ में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सुगमता कोषांग निबंधन डेस्क स्थापित किया गया है. यह डेस्क वृद्ध, बीमार, दिव्यांग, और 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से कार्यरत है. श्रद्धालु डेस्क पर उपस्थित होकर या क्यूआर कोड स्कैन करके स्वयं या अपने परिजनों का ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं. इस व्यवस्था से विशेष श्रेणी के श्रद्धालुओं को दर्शन, चिकित्सा और अन्य आपातकालीन सेवाओं में प्राथमिकता दी जा रही है. सुगमता कोषांग में व्हीलचेयर उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से प्रतिनियुक्त कर्मी बाबा बासुकिनाथ का दर्शन कराते हैं. इसके अतिरिक्त, महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुगमता कोषांग के अंतर्गत स्तनपान के लिए केबिन और बालबाड़ी की व्यवस्था की गई है, जहाँ माताएं अपने बच्चों को सुरक्षित, स्वच्छ और सम्मानजनक वातावरण में स्तनपान करा सकती हैं. यह सुविधा लंबी दूरी से आने वाली उन महिलाओं के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जो शिशुओं के साथ यात्रा करती हैं. केंद्र में एक महिला कर्मी श्रद्धालुओं की सहायता के लिए मौजूद है. बच्चों के मनोरंजन के लिए चित्र, खिलौने और बैठने की व्यवस्था है. डीसी अभिजीत सिन्हा ने कहा कि मेला क्षेत्र में सभी श्रद्धालुओं, विशेषकर महिला श्रद्धालुओं को सम्मानजनक और उचित सुविधा प्रदान करना हमारा प्रयास है. सुगमता कोषांग इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह पहल मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. श्रद्धालु इस व्यवस्था का उत्साहपूर्वक लाभ उठा रहे हैं, जिसे आधुनिक तकनीक से और भी सहज बनाया गया है. जिला प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से इस सुविधा का लाभ उठाने और विशेष श्रेणी के यात्रियों का अनिवार्य निबंधन कराने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है