दुमका. गोबिंदपुर-साहिबगंज रोड पर शनिवार की सुबह 4:00 बजे के आसपास अमड़ापाड़ा की ओर से कोयला लोड कर दुमका आ रहे तीन हाइवा आपस में टकरा गये. घटना जामा थाना क्षेत्र के गुहियाजोरी गांव के पास हुई. इस दुर्घटना में दो हाइवा के चालक और एक का सहचालक घायल हुआ है. दरअसल एक कोयला लोड हाइवा विपरीत दिशा से आ रहे एक खाली हाइवा के बिल्कुल आमने-सामने आ गया तो लोड हाइवा के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे पीछे आ रहे दो-दो कोयला लोड हाइवा अनियंत्रित हो गए और तीनों लोड हाइवा की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गयी. बीच में जो हाइवा था उसका चालक केबिन में फंस गया, जिसे गुहियाजोरी के ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद निकाला. बाद में पुलिस पहुंची और घायलों को बेहतर इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. पड़िहारपुर के समीप सड़क दुर्घटना में महिला सहित दो घायल : रानीश्वर में शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के रानीश्वर-सिउड़ी वाया आमजोड़ा सड़क पर पड़िहारपुर गांव के समीप एक टोटो पलटने से एक महिला सहित दो लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रानीश्वर में भर्ती कराया गया. जहां डाॅ गौरव श्रेष्ठ व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया. सीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार घायलों में चाकु रामदास (30) व पुतुल रामदास ( 30) घायल हुए हैं. पुतुल को पैर में चोट लगी है. वहीं चाकु रामदास का दोनों पैर टूट गया है. जानकारी के अनुसार टोटो पर कबाड़ का सामान लेकर कहीं जा रहा था. उसी क्रम में दुर्घटना घटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है