23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला में गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई, बासुकीनाथ में दो धर्मशाला सील, एक पर लगा जुर्माना

श्रावणी मेला में गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. इसके तहत सावन के पहले दिन बासुकीनाथ में फायर सेफ्टी रूल का अनुपालन नहीं करने पर दो धर्मशाला को सील किया गया, वहीं एक पर भारी जुर्माना लगाया.

Shravani Mela 2023: श्रावणी मेला के प्रथम दिन बासुकीनाथ में फायर सेफ्टी रूल का अनुपालन नहीं करने पर दो धर्मशाला को सील कर दिया गया. बासुकीनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र में व्यवसायिक भवन, धर्मशाला, होटल में फायर सेफ्टी रूल का अनुपालन न होने, भवन का नक्शा नगर पंचायत से पारित न होने को लेकर बासुकीनाथ नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विद्या भवन एवं मंडल धर्मशाला को नगर पंचायत प्रशासक के द्वारा सील किया गया. वहीं, शिवशक्ति कुंज पर भारी जुर्माना लगाया गया.

दो धर्मशाला को किया सील

अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, प्रशिक्षु आईएएस सन्नी राज, नगर पंचायत प्रशासक आशीष कुमार, सीओ राजकुमार प्रसाद, बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू के नेतृत्व में मंगलवार को श्रावणी मेला क्षेत्र के धर्मशाला, व्यवसायिक इमारत, होटल सहित अन्य भवनों व भोजनालयों का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान फायर सेफ्टी रूल का अनुपालन न करने को लेकर विद्या भवन एवं मंडल धर्मशाला सील कर दिया गया. इसके अलावा इस मौके पर कई दुकानों में केमिकल युक्त खाद्य सामग्री पाए जाने पर उसे हटाया गया एवं संबंधित दुकानदार पर जुर्माना लगाया गया.

Also Read: बासुकीनाथ : कांवरियों की भक्ति से सराबोर फौजदारीनाथ की नगरी, पहले दिन 41 हजार से अधिक भक्तों ने किया जलाभिषेक

गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

इस संबंध में पदाधिकारी ने बताया कि श्रावणी मेला क्षेत्र में गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मेला क्षेत्र अंतर्गत सभी भोजनालय के बाहर मूल्य तालिका अंकित होना चाहिए. भोजनालय में केमिकल अथवा मिलावटी सामग्री का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. इस दौरान नो एंट्री एरिया में भागलपुर के एक श्रद्धालु की बाइक पकड़े जाने पर उससे 1500 रुपये वसूला गया. नगर पंचायत से बगैर नक्शा पास कराए निर्माण हुए भवनों को चिह्नित किया जा रहा है. नगर पंचायत के इस कार्रवाई से गृह स्वामियों में खलबली मची हुई है. नगर क्षेत्र में बिना नक्शा स्वीकृत कराए ही धड़ल्ले से भवनों व धर्मशाला का निर्माण चल रहा है. ऐसे भवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई है. इस मौके पर जरमुंडी अंचलाधिकारी राजकुमार प्रसाद, बीडीओ फुलेश्वर मुर्म, पुलिस निरीक्षक दयानंद साह सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel