दुमका. भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को जरमुंडी विधानसभा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन तालझारी विवाह भवन में संपन्न हुआ. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार ने की. सम्मेलन की शुरुआत दिवंगत मंडल महामंत्री भाजपा नेता दिवाकर यादव एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मणिकांत झा उर्फ मन्नो बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट के मौन से की गयी. मुख्य वक्ता के रूप में देवघर के पूर्व विधायक नारायण दास उपस्थित हुए. साथ ही जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर, भाजपा प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा तथा जिलाध्यक्ष गौरवकांत विशेष रूप से शामिल हुए. गौरवकांत ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नयी ऊंचाइयों को छूने जा रही है. हमें केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाकर काम करना है. नारायण दास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति को वंशवाद और तुष्टिकरण के दलदल से निकालकर राष्ट्रहित, सुशासन और विकास के सिद्धांत पर खड़ा किया है. भाजपा ने गरीब, किसान, युवा, महिला और हर वर्ग के जीवन को बेहतर बनाने का काम किया है. जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता ही हमारी असली ताकत हैं. जनता अब राष्ट्रवाद और विकास के साथ खड़ी है. हमें मिलकर अपने बूथ को मज़बूत करना है, तभी लक्ष्य की प्राप्ति संभव है. प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन है. हमें बूथ स्तर पर संवाद, संपर्क और संगठन को और अधिक सक्रिय बनाना होगा ताकि प्रत्येक मतदाता तक हमारी बात पहुंचे. सम्मेलन में लखी नारायण दत्त ,सुबोध दत्त, बालकृष्ण पांडे, रतन बिहारी प्रसाद, सचिन राव, नवीन राव, मुरली मंडल, शैलेश राव, प्रवीण सिंह, पप्पू सिंह, बलराम पोद्दार, गौतम राय, मनोज मंडल, तुषार क्रांति भूई, जनार्दन महतो, राम नारायण राय, कामेश्वर शाह, बलराम यादव, गिरधारी रवानी, रामकिशन शाह, अलख निरंजन प्रसाद, अशोक मोदी, यदुनाथ महतो, मुकेश पांडे, अशोक झा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है