प्रतिनिधि, सरैयाहाट प्रखंड के कोठिया गांव में बन रहे डिग्री कॉलेज भवन निर्माण में गड़बड़ी हो रही है. यह शिकायत क्षेत्र के विधायक प्रदीप यादव की है. उन्होंने जांच के दौरान कहा कि निर्माण में गड़बड़ी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. विधायक श्री यादव ने भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल से फोन पर बात की. अनियमितता की शिकायत की. सचिव ने कहा कि रांची से एक टीम बनकर जांच करायी जायेगी. विधायक ने जांच के दौरान पाया कि भवन में जो ईंट का उपयोग किया जा रहा है. वह काफी घटिया किस्म का है. हाथ में लेकर जमीन पर गिराया तो ईंट के कई टुकड़े हो गये. करोड़ों की लागत से बनने वाले भवन में जिसके नीचे हजारों बच्चे बच्चियों शिक्षा ग्रहण करेंगे, इसमें घटिया सामग्री का उपयोग कर बच्चों की जान से खिलवाड़ होने नहीं दिया जायेगा. सीमेंट, गिट्टी व सरिया की भी जांच की तो पाया कि सीमेंट सबसे निम्न स्तर का है, वहीं छर्री भी मानक के अनुरूप नहीं है.व र्तमान में कॉलेज भवन के नींव का कार्य चल रहा है. किसी भी मकान की मजबूती का आधार उसके नींव को ही माना जाता है. लेकिन नींव के निर्माण में ही बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. जिस बालू का उपयोग हो रहा था, उसमें काफी मात्रा में मिट्टी का अंश मिला है. आमतौर पर बालू का इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन के दौरान गड्ढे भरने के लिए किया जाता है. काम में जो मजदूर काम कर रहे हैं उसका भी शोषण हो रहा है. मात्र तीन सौ रुपये मजदूरी मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है