गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की मांग, जेइ ने दिया भरोसा प्रतिनिधि, बासुकिनाथ झारखंड सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा जरमुंडी प्रखंड में लाखों की लागत से पहरीडीह पंचायत अंतर्गत कटेली गांव से सरमरा तक रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है. सड़क जीर्णोद्धार कार्य की आधारशिला विधानसभा चुनाव से पूर्व रखी गयी थी. कार्य में गुणवत्ता नहीं बरती जा रही है, जिसे देखते हुए आसपास गांव के ग्रामीणों ने हंगामा किया. कार्य बंद करा दिया तथा गुणवत्ता में सुधार करते हुए कार्य की मांग करने लगे. आरइओ विभाग की ओर से कटेली से सरमरा तक सड़क मरम्मत का काम चल रहा है. ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है. संवेदक एजेंसी द्वारा कार्य में नियमों की अनदेखी करते हुए कार्य को ठीक तरीके से नहीं कराया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क मरम्मत के दौरान गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. मिट्टी पर ही अलकतरा डाल दिया जा रहा है. पुरानी सड़कों से मिट्टी हटाये बिना ही टीचिंग किया जा रहा है. यह सड़क करीब चार किलोमीटर लंबी है. इसकी शुरुआत विस चुनाव से पूर्व की गयी थी. इतने दिनों बीतने के बाद भी मरम्मत नहीं हुई है. उपमुखिया मुकेश यादव ने भी सड़क निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की मांग की है. शिकायत पर विभाग के जेइ जनसंग कोल कार्यस्थल पर पहुंचे, कहा कार्य में थिकनेस को मेंटेंन किया जा रहा है, उसमें अलकतरा वगैरह सब ठीक मात्रा में रहता है. सफाई में मिट्टी आ गया है, जिसको बोले हैं उसकी सफाई कर देगा. हॉट मिक्स प्लांट से माल लाकर काम किया जा रहा है. रोड निर्माण में ग्रामीणों से जो शिकायत मिली है, उसे सुधारा जा रहा है. मिट्टी को हटाकर कार्य कराने का निर्देश दिया गया है, जो खराब काम हो गया है, उसे हटाकर ठीक तरीके से कार्य कराने का निर्देश संबंधित संवेदक को दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है