प्रतिनिधि, जामा जामा प्रखंड अंतर्गत बारापलासी चौक में रविवार को हिंदू जागरण समिति द्वारा पहलगाम आतंकी हमला को लेकर मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. चौक से हटिया परिसर तक काफी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और लोगों ने पैदल आक्रोश मार्च किया. लोग हाथों में मशाल और तख्तियां लिए थे. तख्तियों पर आतंकवाद मुर्दाबाद जैसे नारे लिखे थे. पाक पीएम के खिलाफ भी नारे लगाये गये. हमले में जान गंवाने वालों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पंकज सिंह, प्रेम यादव, सुभाष नाग, नीलेश मरिक, सौरव यादव, रंजीत यादव, नितेश लायक, बुलेंदर यादव, आकाश नाग, कृष्णा नाग, फंटूस, बलराम, वीर, पिंटू, राजेश, मिलन, शिवा, मुकुल आदि मौजूद थे. पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि पहलगाम घटना को लेकर यहां लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. धर्म के आधार पर निर्दोषों की हत्या करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. भारत ने पाक के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं. आतंकवाद के खिलाफ हर कदम उठाने के लिए कृतसंकल्प है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है