प्रतिनिधि, बासुकिनाथ तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर पंचायत के बसपुरिया गांव जरमुंडी में असामाजिक तत्वों ने आम के बागीचे में आग लगा दिये जाने से आम के 50 से अधिक फलदार वृक्ष जल गये. बता दें कि मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2020-21 में बसपुरिया गांव निवासी मुचकुंद मिश्रा के पांच एकड़ जमीन में फलदार पौधे लगाये गए थे. आगलगी की घटना को लेकर पीड़ित मुचकुंद मिश्रा ने बीडीओ को अवगत कराते हुए पुलिस के सहयोग से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने बताया है कि 9:05 बजे अज्ञात सामाजिक तत्वों ने बगीचे में आग लगा दी थी. बगीचा के बगल से गुजर रहे रंजीत मंडल के द्वारा जानकारी दिए जाने पर ग्रामीण एवं बगल में पढ़ाई कर रहे गौतम मंडल आदि युवाओं ने दो पंपिंग सेट लगाकर जैसे तैसे आग पर नियंत्रण पाया. घटना में लगभग 50 से अधिक फलदार वृक्ष जल गये. पीड़ित ने बताया कि बगीचे के अंदर उनका खपरैल का मकान है, जिसमें तीन कमरे बने हैं, जिसमें वे हुए रहते हैं. मकान के बगल में निर्माणाधीन चार कमरे का एक घर भी स्थिति है, जिसे बगीचे के फलदार वृक्षों के साथ जलाने का लक्ष्य किया गया था. बताया कि असामाजिक तत्वों का मुख्य उद्देश्य आम के बगीचे को पूरी तरह से जलाने का था. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आम के बगीचे के साथ-साथ घरों को भी योजनाबद्ध तरीके से जला दिया जाता और इसे आकस्मिक घटना का रूप दे दिया जाता. पीड़ित मुचकुन्द मिश्रा ने बीडीओ को लिखित आवेदन देकर असमाजिक तत्वों द्वारा भविष्य में भी इस तरह की घटना दोहराए जाने की आशंका व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है